निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग के कार्यालय पहुचे मानव भारती के छात्र, डिग्री देने की लगाई गुहार

फर्जी डिग्री मामले में फंसे जिला सोलन के मानव भारती विश्वविद्यालय के छात्रो के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। दो सालों से छात्र डिग्री का इंतजार कर रहे है लेकिन उन्हें डिग्री नही दी जा रही है

निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग के कार्यालय पहुचे मानव भारती के छात्र, डिग्री देने की लगाई गुहार


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  08-04-2022

 

फर्जी डिग्री मामले में फंसे जिला सोलन के मानव भारती विश्वविद्यालय के छात्रो के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। दो सालों से छात्र डिग्री का इंतजार कर रहे है लेकिन उन्हें डिग्री नही दी जा रही है। वही  विश्वविद्यालय के छात्र हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग शिमला पहुंचे और आयोग के अध्यक्ष से उन्हें डिग्री दिलाने की गुहार लगाई। छात्रों का कहना है कि उन्हें दो साल पहले मानव भारती विश्वविद्यालय से फार्मेसी की थी लेकिन अभी तक उन्हें डिग्री नही दी जा रही है।
 
रेगुलेटरी कमीशन में दो दिन पहले आए थे और आज दोबारा अध्यक्ष से बैठक हुई है और उन्होंने डिग्री दिलाने का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि आयोग के अध्यक्ष द्वारा ये निर्देश विश्वविद्यालय को दिए है कि वे एसआईटी को लिखित में अनुमति मांगे ओर छात्रों को डिग्री दी जाए और इसके लिए कोई पैसा न लेने के निर्देश दिए है। वहीं हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल सेवानिवृत अतुल कौशिक ने बताया कि एसआईटी इन विद्यार्थियों से जुड़े प्रमाण पत्रों और डिग्रियों के रिकॉर्ड की फोटो कॉपी जारी करने को भी तैयार हो गई है।
 
विवि प्रबंधन को पुलिस से यह रिकॉर्ड प्राप्त होते ही पात्र विद्यार्थियों को अस्थाई डिग्रियां मिलना शुरू हो जाएंगी। ऐसे में  सभी विद्यार्थियों को डिग्रियों की वेरिफिकेशन करने के बाद उन्हें अस्थाई डिग्रियां जारी की जाएंगी।