नारग बैंक डकैती मामले पुलिस ने 7 लोगो को किया गिरफ्तार : डा. खुशहाल 

नारग बैंक डकैती मामले पुलिस ने 7 लोगो को किया गिरफ्तार : डा. खुशहाल 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 21-11-2020
 
सिरमौर जिला के नारग में बैंक चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस ने भी एसआईयू टीम का गठन किया था। एसपी ऑफिस में आयोजित पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक डाॅ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि 26 मार्च 2019 को आईपीसी की धारा-342, 457 व 380 के तहत दर्ज मामले में आरोपी सचिन के अलावा विवेक गौतम व राहुल शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।
 
नौहराधार क्षेत्र के रहने वाले आरोपी अंकुश को सोलन पुलिस ने तनिष्क शोरूम में सेंधमारी व चोरी की घटना में पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया है। एक आरोपी वरूण उर्फ कालू की कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच नाहन अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। एसपी ने बताया कि मामले को सुलझाने वाले विशेष दल के सदस्यों को प्रशंसनीय पत्र जारी किया गया है। 
 
हैरानी की बात यह है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे सभी स्थानीय युवा है जो पहले भी चोरी की घटानाओं को अंजाम दे चुके है। मामले में पुलिस ने कुल 7 युवाओं की गिरफ्तारी की है इन सभी की उम्र 30 साल से कम है।दरअसल 8 नवंबर की रात मास्क पहनकर ये युवा बैंक का ताला तोड़कर बैंक में घुसे और यहां लॉकर को तोड़ने की कोशिश की मगर इस दौरान कटर में खराब होने के कारण यह लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर इन सभी लोगों की गिरफ्तारी की है।
 
पुलिस ने मामले में जिन लोगों की गिरफ्तारी की है यह पहले भी कई चोरी की वारदातों में शामिल रहे है। मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी खुशहाल शर्मा ने बताया कि सोलन,पछाद,कुल्लू और हरियाणा में हुई चोरी की वारदातों में इन लोगो को भागीदारी पाई गई है। सोलन में ज्वेलरी शोरूम और सिरमौर के पछाद में ही एक बजुर्ग महिला को बंधकर गहने चुराए थे।
 
उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आए यह सभी लोग रिमांड पर चल रहे है पुलिस को उम्मीद है कि अभी और भी कई खुलासे हो सकते है साथ ही यह पहला ऐसा मामला है जब स्थानीय युवाओं ने बैंक लूट का प्रयास किया हो यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। बैंक सेंधमारी मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को 14 नवंबर को गिरफ्तार किया था।
 
जांच में पाया गया है कि बैंक में लूट की कोशिश करने वाले पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे। एसपी ने बताया कि थाना प्रभारियों को  पुरानी चोरी की वारदातों को सुलझाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने बताया कि नारग बैंक ने लूट की असफल कोशिश करने वाले पांच आरोपियों की हरियाणा के अलावा सोलन व कुल्लू के अलावा सिरमौर की अन्य आपराधिक वारदातों में भी संलिप्तता रही है।