नव निर्वाचित बीडीसी अध्यक्ष मेला राम शर्मा ने संगड़ाह कार्यालय का संभाला कार्यभार 

नव निर्वाचित बीडीसी अध्यक्ष मेला राम शर्मा ने संगड़ाह कार्यालय का संभाला कार्यभार 

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह   09-02-2021

सिरमौर जिला के विकास खंड संगड़ाह के के नव निर्वाचित अध्यक्ष मेला राम शर्मा ने खंड विकास अधिकारी संगड़ाह के कार्यालय परिसर में अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। 

कार्यभार संभालने के उपरांत उन्होंने खंड विकास अधिकारी के साथ चर्चा करके विकास गतिविधियों का जायजा लिया और खंड विकास कार्यालय की सभी  शाखाओं का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान उन्होंने खंड विकास अधिकारी से विभिन्न पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए और कहा कि खंड विकास कार्यालय आने वाले विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों के काम शीघ्रता से निपटाए जाएं। 

उन्होंने कहा कि गिरपार क्षेत्र की 44 पंचायतों में आज भी लोग पिछड़ेपन का दंश झेल रहे हैं और विकास खंड द्वारा विभिन्न पंचायतों में स्वीकृत मामले लंबित पड़े हैं।

लंबित मामलों का निपटारा शीघ्र किया जाना चाहिए ताकि पंचायतों के माध्यम से गांव-गांव में चल रहे विकास कार्यों को अंतिम रूप दिया जा सके और नए मामले स्वीकृत किए जा सकें। विभिन्न पंचायतों में आईआरडीपी और गरीबी की रेखा से नीचे रह रहे लोगों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।

हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर का लक्ष्य सबका साथ सबका विकास को तभी पूरा किया जा सकता है। जब हम सभी मिलकर निचले स्तर तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचा सकेंगे। 

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से उप निदेशक के पद से सेवानिवृत्त मेला राम शर्मा संगड़ाह विकासखंड के वार्ड नंबर 7 से रिकॉर्ड मतों से बीडीसी सदस्य चुने गए थे और 5 फरवरी को संगड़ाह में हुए चुनाव के दौरान बीडीसी अध्यक्ष चुने गए।