नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी युवाओं को दिलाएगी रोजगार बोले, भाजपा अध्यक्ष
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-08-2020
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा नेशनल रिक्रूटमैंट ऐजेन्सी की स्थापना का निर्णय देश के करोड़ों युवाओं के सरकारी नौकरी के सपने की राह को आसान बनाने वाला निर्णय है।
उन्होनें प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। उन्होनें कहा कि देश के ज्यादातर छात्रों का सपना सरकारी नौकरी में जाकर देश की सेवा करने का होता है।
इसके लिए उन्हें कई सारे इम्तिहान देने होते हैं जिसकी प्रक्रिया थोड़ी जटिल होती है। अब युवाओं की मेहनत को सही दिशा में लगाने, सरकारी नौकरी की प्रक्रिया को सरल बनाने व युवाओं को सुविधाजनक चैनल प्रदान करने के लिए नेशनल रिक्रूटमैंट ऐजेन्सी की स्थापना की गई है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में केन्द्र सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए नेशनल रिक्रूटमैंट ऐजेन्सी बनाने का प्रस्ताव घोषित किया था। उन्होनें कहा कि सीआईटी के लिए राष्ट्रीय भर्ती ऐजेन्सी का गठन स्वतंत्र भारत के इतिहास के ऐतिहासिक सुधारों में सें एक है।
इससे भर्ती, चयन, नौकरी में आसानी और विशेषरूप से समाज के उन वर्गों के लिए जीवन में आसानी लाएगा जिन्हें लाभ नहीं मिला है। अब राष्ट्रीय भर्ती ऐजेन्सी केन्द्र काॅमन एलीजिबीलिटी टेस्ट का आयोजन करेगी।
सरकारी नौकरी के चयन के लिए विभिन्न परीक्षाओं में बैठने वाले अभ्यर्थियों को अब एक ही परीक्षा में बैठना होगा जिससे उनके सरकारी नौकरी में जाने के सपने साकार होंगे।