एनएच 707 पर टोंस नदी में गिरी पिकअप, एक का शव बरामद, दो लापता..

एनएच 707 पर टोंस नदी में गिरी पिकअप, एक का शव बरामद, दो लापता..

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  16-08-2021

नेशनल हाइवे 707 पर उपमंडल चौपाल के गुम्मा के पास रविवार देर रात को एक पिकअप दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। जिसमे तीन लोग सवार थे। इनमे एक का शव बरामद हो गया है। जबकि दो लोग टोंस नदी के तेज बहाव में बह गए है। पिकअप भी नदी में समा गई है। जिसका अभी तक पता नही चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक रविवार रात लगभग 10 बजे के आसपास एक पिकअप (HP08 A 3697) चौपाल के टिकरी से सहारनपुर सेब लेकर जा रही थी। अचानक गुम्मा के पास अनियंत्रित हो गई और भारी ढंगार से लुढ़कते हुए टौस नदी में समा गई। बताया जा रहा है कि इस पिकअप में 3 लोग सवार थे। 

थाना प्रभारी नेरवा रविंद्र शर्मा अपनी टीम सहित रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा बचाव राहत कार्य में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि जहां पर यह पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हुई है वहां पर जाना असंभव है लेकिन इसके लिए उन्हें बड़ी मशक्कत के साथ स्थानीय लोगों की मदद से घटना स्थल पहुंचना पड़ रहा है। 

एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने कहा है एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मौके से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान बालक राम पुत्र फीम दास, जबकि दो अन्य लोगों दीक्षित पुत्र दिलाराम गांव कोफर, दिलाराम पुत्र जटु राम गांव कोफर की तलाश जारी है। 

बताया जा रहा है कि बालक राम का शव नदी के किनारे रेत के ऊपर पड़ा हुआ था, गाड़ी का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है टौस नदी में पानी अधिक होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भी बाधा आ रही है।