नेशनल हाईवे पर पुलिया को बंद करने की मांग, एसडीएम से मिले सतौन पंचायत के ग्रामीण
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 09-07-2021
विकासखंड पांवटा साहिब के सतौन पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल नेशनल हाईवे पर गांव के ऊपर बन रही एक पुलिया को बंद करवाने के मामले में एसडीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया।
सतौन पंचायत के प्रधान ममता देवी, पूर्व प्रधान रजनीश चौहान, बीडीसी सदस्य सुमित्रा चौहान, जोगेंद्र चौहान, नरेश तोमर व सुरेंद्र सिंह आदि ने बताया की पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे पर सतौन के पास पानी की निकासी के लिए एक पुलिया बनी हुई है। जिसका पानी व मलबा लोगों के घरों व खेतों में घुसता है।
जिससे लोगों को हर साल नुकसान उठाना पड़ता है। शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा गया तथा पुलिया को बंद करने की मांग की गई।
ग्रामीण ने कहा की सड़क के किनारे नाली बनाकर पानी को रेस्टहाउस के पास खड्ड में डाला जाये। उधर पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने बताया की पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल मिला है तथा नेशनल हाईवे के अधिकारियों को कारवाई करने के निर्देश दिये गए है।