नाहन के चकरेड़ा में बंदरों का आतंक , तड़के ही 30 बंदरों ने नाबालिग किया हमला
नाहन के चकरेड़ा में बंदरों का आतंक , तड़के ही 30 बंदरों ने नाबालिग किया हमला
जिला मुख्यालय नाहन पिछले कुछ समय से बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। क्षेत्र में लगातार बंदरों द्वारा लोगों पर हमले के मामले भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में लोगों खासकर महिलाओं को छोटे बच्चों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है
जिला मुख्यालय नाहन पिछले कुछ समय से बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। क्षेत्र में लगातार बंदरों द्वारा लोगों पर हमले के मामले भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में लोगों खासकर महिलाओं को छोटे बच्चों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। रास्ते में चलते हुए कब बंदर पर हमला कर दें इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। ताजा मामला शहर के वार्ड नंबर 12 में चकरेडा के समीप सामने आया है जहां एक छोटे बच्चे पर करीब 30 बंदरों ने अचानक से हमला बोल दिया। बच्चे को बंदरों के बीच में फसा दे आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि छोटे बच्चे चेतन पर जब बंदरों ने हमला किया तो वह बिल्कुल अकेला था यदि आस पास कोई और लोग नहीं होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने कहा कि सरकार व प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि आसपास के लोगों को बंदरों की समस्या से निजात मिल सके। लोगों ने कहा कि बंदरों की समस्या को लेकर पहले भी कई बार संबंधित विभागों से शिकायतें की जा चुकी हैं , लेकिन अभी तक समस्या का कोई खास समाधान नहीं निकला है शहर में लगातार बंदरों की बढ़ोतरी हो रही है। दिन भर यह बंदर घरों की छतों पर उछल कूद करते दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं रास्ते में व गलियों में बंदरों का झुंड दिखाई देता है। लोगों ने मांग की है कि संबंधित विभाग मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करें ताकि कोई बड़ा हादसा शहर में होने से बच सके। उधर शहरवासी कुणाल ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दी है। कुणाल ने बताया कि शहर में बंदरों से हो रही समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभागों को अवगत करवाया गया है लेकिन शहर में लोगों को बंदरों की समस्या से निजात नहीं मिल रही है उन्होंने कहा कि यदि संबंधित विभाग जल्द कार्रवाई नहीं करते तो मामले को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के समक्ष उठाया जाएगा।