नाहन फिर से बनेगा नगीना, डा. राजीव बिन्दल ने किया महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण

नाहन फिर से बनेगा नगीना, डा. राजीव बिन्दल ने किया महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-12-2020

विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने आज एक सूक्ष्म किन्तु गौरवशाली कार्यक्रम में नाहन माल रोड़ में महान स्वतंत्रता सेनानी महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। इस प्रतिमा की स्थापना राजपूत सभा और नगर परिषद के सहयोग से की गई है। 

प्रतिमा अनावरण के अवसर पर अपने सम्बोधन में डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन शहर अपने पुराने इतिहास के अनुरूप पुनः नगीना बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि नाहन शहर के सौंदर्यकरण के साथ नगरजनों की दशकों से चली आ रही पेयजल, स्वास्थ्य, पार्किंग आदि समस्याआंे का समाधान की दिशा में रिकार्डतोड़ कार्य हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि हमने समृद्ध भारतीय इतिहास को समेटने का प्रयास करते हुए देश के महान स्वतंत्रता सेनानी महाराणा प्रताप की मूर्ति नाहन में स्थापित की है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप वह शख्सियत थे जिन्होंने मुगलों से लोहा लेते हुए देश की खातिर अपना जीवन होम कर दिया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप को हल्दी घाटी का शेर कहा जाता था जिन्होंने देश की स्वंतत्रता के लिए घास की रोटी खाना मंजूर किया किन्तु मुगलों की गुलामी स्वीकार नहीं की।

उन्होंने कहा कि आज महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुझे अत्यंत गौरव महसूस हो रहा है इसके लिए मैं समस्त सिरमौरवासियों, नाहनवासियों और राजपूत सभा को बधाई देता हूं। इस अवसर पर राजपूत सभा की ओर से डा. राजीव बिन्दल को साफा बांधकर और तलवार भेंट कर सम्मानित भी किया गया। 

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, राजपूत सभा के अध्यक्ष सुख देव चैहान, राजपूत सभा के सदस्यगण, नगर परिषद अध्यक्ष रेखा तोमर, उपाध्यक्ष अनिवाश गुप्ता, नगर पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारी व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।