नाहन विधानसभा क्षेत्र में इस वर्ष लगेंगे एक लाख नींबू के पौधे : डा. बिन्दल

नाहन विधानसभा क्षेत्र में इस वर्ष लगेंगे एक लाख नींबू के पौधे : डा. बिन्दल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-07-2020

विधायक डा. राजीव बिन्दल के प्रयासों से नाहन विधानसभा क्षेत्र के किसानों की आमदनी को बढ़ाने की कवायद शुरू की गई है। गत वर्ष शुरू किए गए अभियान में किसानों को अपनी बेकार पड़ी भूमि में नींबू के पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया था और लगभग 15 हजार नींबू के पौधे निशुल्क बांटे गए थे।

डा. राजीव बिन्दल ने बताया कि वर्ष 2020 में एक लाख नींबू के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, उसके लिए पूरा साल किसानों से संवाद किया गया और स्वयं सहायता समूह की बहनों को इस दिशा में प्रेरित किया गया है। उन्होंने कहा कि बरसात के सीजन को देखते हुए पौधे वितरित करने का कार्य शुरू किया जा रहा है।

इससे पूर्व गडढा करने के लिए पंचायतों को मशीनें भी उपलब्ध करवाई गई हैं। डा. राजीव बिन्दल ने बताया कि 23 जुलाई से 26 जुलाई तक नाहन के विभिन्न पंचायतों में नींबू के पौधे बांटने का कार्यक्रम तय किया गया है।

उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को पंजाहल, जमटा बनेठी और चाकली पंचायतों, 24 जुलाई को देवका पुड़ला, सुरला, कौलांवालाभूड़ और बर्मा पापड़ी पंचायतों, 25 जुलाई को धगेड़ा, रामा-धौण और सैन की सेर पंचायतों में नींबू के पौधे वितरित किए जाएंगे।

इसके साथ ही 26 जुलाई को बनकला, सतीवाला, मात्तर व नाहन पंचायतों में नींबू के पौधों वितरित करने का कार्यक्रम निर्धारित है। ततश्चात हरिपुर खोल पंचायत में पौधों का वितरण होगा।

डा. बिन्दल ने कहा कि यदि 5 वर्षों तक लगातार एक लाख पौधा नींबू का इलाके में लगाया जाएगा तो किसान की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।