नाहन शहर के करीब 115 दुकानदारों को 1 माह का अल्टीमेटम

नाहन शहर के करीब 115 दुकानदारों को 1 माह का अल्टीमेटम

जीएसटी के साथ जमा करवाना होगा लंबित किराया,60 लाख के करीब लंबित है नगरपालिका का किराया

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   15-09-2021

पिछले लंबे अरसे से नगर पालिका की दुकानों का किराया न देने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिए। किराया जमा न करवाने की सूरत में नगर पालिका ने दुकानदारों के बिजली और पानी के कनेक्शन काटे का भी अल्टीमेटम दिया है।

मीडिया से बात करते हुए नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि हाल ही में हुए जनरल हाउस में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया था कि जिन दुकानदारों ने पिछले लंबे अरसे से किराया जमा नहीं करवाया है उन्हें नोटिस जारी कर दिए गए है। 

शहर के करीब 115 ऐसे दुकानदार हैं। जिन्होंने कई वर्षों से नगर पालिका को किराया नहीं दिया है। इन दुकानदारों का लंबित किराया करीब ₹ 60 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि इन दुकानदारों को लंबित किराया जीएसटी के साथ 1 माह के भीतर जमा करवाना होगा। 

अन्यथा इन दुकानदारों के पानी और बिजली के कनेक्शन काटे जाएंगे इसके बारे में सभी डिफाल्टर दुकानदारों को अल्टीमेटम दे दिया गया है। नगर पालिका नाहन यूं तो कई बार दुकानदारों के लंबित किराया वसूलने का दावा कर चुकी हैं। 

नगर पालिका ने इसके लिए कई कदम भी उठाए परंतु कामयाबी हासिल नहीं हुई। इस बार देखना होगा कि नगरपलिका लंबित पड़े किराए को वसूलने में कितना कामयाब होती है।