पाएगा शामती बाईपास को करना होगा थोड़ा इंतज़ार , अभी 40 फीसदी काम बाकी
यंगवार्ता न्यूज - सोलन 05-10-2020
शहर के मालरोड पर रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए बन रहे आंजी-शामती बाईपास के लिए अभी लोगों को और इंतजार करना पड़ेगा। इसका निर्माण कार्य इस साल भी पूरा नहीं होगा। सड़क को पूरा करने का टारगेट इस साल सितंबर का था जो बीत गया।
अभी भी करीब 40 फीसदी काम होना बाकी है। गनीमत है कि अगले साल भी यह काम पूरा हो जाए। राहत की बात यह है कि जमीन अधिग्रहण को लेकर चल रहे अधिकतर मामले निपट गए हैं और निर्माण की जद में आ रहे पेड़ों काे काटने काम भी हो गया है।
पहले बाईपास का काम निजी जमीन एक्वायर करने के कारण लटका रहा फिर निजी जमीन पर लगे 350 पेड़ों को काटने का मामला आड़े आ गया। पेड़ों को काटने की मंजूरी में ही करीब एक साल का समय लग गया फिर काटने में भी छह माह का समय लगा दिया। यह बाईपास सोलन शहर में ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए बनाया जा रहा है।
इसकी लंबाई 5.410 किलोमीटर है। इससे बनने से राजगढ़ की ओर जाने वाले वाहनों को मालरोड होकर नहीं जाना पड़ेगा। आंजी से ही ऐसे वाहन बाईपास से जाते हुए शामती के पास निकलेंगे। इससे मालरोड पर रोजाना लगने वाले जाम से निजात मिलेगी साथ ही लोगों का समय भी बचेगा।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण सोलन अरविंद शर्मा ने बताया कि आंजी-शामती बाईपास के निर्माण का काम चल रहा है। अभी तक करीब 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है। निर्माण में आड़े आ रही अधिकतर समस्याओं का निवारण हो गया है। 2021 में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।