पीएम मोदी के हिमाचल दौरे से पहले ओमिक्रोन की दस्तक , मंडी की महिला आई पॉजिटिव 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला मामला सामने आ गया है।

पीएम मोदी के हिमाचल दौरे से पहले ओमिक्रोन की दस्तक , मंडी की महिला आई पॉजिटिव 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  26-12-2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला मामला सामने आ गया है। मंडी की 45 वर्षीय महिला ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाई गई है। यह महिला कनाडा से मंडी पहुंची थी व अभी घर में ही आइसोलेट है।
 
पीएम मोदी का सोमवार को हिमाचल दौरा है, इस बीच ओमिक्रोन वैरिएंट का मामला सामने आने पर पीएमओ ने जानकारी मांगी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा का कहना है कि ऐसी सूचना मिली है। आधिकारिक पुष्टि मुख्य सचिव करेंगे।
 
बताया जा रहा है कि उक्त महिला तीन दिसंबर को कनाडा से वापस आई थी और शिमला में इसी दिन सैंपल लिया गया था। कोरोना वायरस जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में महिला संक्रमित पाई गई थी।
 
आरटीपीसीआर रिपोर्ट 12 दिसंबर को पहुंची थी। इसके बाद इसका ओमिक्रोन वेरिएंट का सैंपल लिया गया था। महिला घर में ही आइसोलेट थी व 24 दिसंबर को इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है।
 
इस बीच अब 26 दिसंबर को महिला की ओमिक्रोन वेरिएंट की रिपोर्ट आई है, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई है। महिला ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई हैं। महिला को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की निगरानी में रखा गया है। राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के हिमाचल निदेशक हेमराज बेरवा ने इसकी पुष्टि की है।
 
 महिला के संपर्क में तीन लोग रहे थे, उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव पाई गई थी। लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग उनकी दोबारा से जांच करने की तैयारी कर रहा है। पीएम दौरे से पहले यह मामला सामने आने से पीएमओ हरकत में आ गया है व पूरे मामले की जानकारी मांगी है।
 
प्रशासन की ओर से संक्रमित पाई गई महिला के बारे में पीएमओ के साथ जानकारी साझा की गई है