पैराग्लाइडिंग को लेकर पर्यटकों और ऑपरेटरों के बीच चले लात-घूसे और थप्पड़
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ टूरिस्ट कपल और ऑपरेटर में हुई भिड़ंत का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ टूरिस्ट कपल और ऑपरेटर में हुई भिड़ंत का वीडियो
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 04-11-2021
देश-विदेश के सैलानी कुल्लू-मनाली में साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठाने के लिए आ रहे हैं, लेकिन कई बार विवाद होने की वजह से देवभूमि की छवि खराब हो रही है। प्रदेश के कुल्लू जिले के पैराग्लाइडिंग साइट डोभी में पर्यटकों और पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है।
टूरिस्ट कपल ने ऑपरेटर पर फटे हुए पैराग्लाइडर में पैराग्लाइडिंग करवाने का आरोप लगाया है। इस पर दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी के बाद मारपीट हो गई और सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो गया है।
जानकारी के अनुसार यह मामला दो-तीन दिन पुराना है , बाहरी राज्यों से आए हुए पर्यटक फटे हुए पैराग्लाइडर में पैराग्लाइडिंग करवाने पर ऑपरेटर के साथ उलझ पड़े। वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि एक लड़की ऑपरेटर से बात करने के लिए कह रही है।
इसके बाद एक पर्यटक कहता है कि पैराग्लाइडर की सीट फटी हुई है , लेकिन इसे आप लोगों ने चेक नहीं किया। पर्यटक पैसा वापस मांगने लगे और दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। बाद में कहासुनी से बात मारपीट तक पहुंच गई और किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया।
कुल्लू के एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि मामले को लेकर अभी तक पुलिस के पास किसी तरह की शिकायत नहीं आई है। हालांकि पुलिस ने वायरल हुए वीडियो का अध्ययन किया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।