प्रदेश के स्कूलों में आज से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की चलेंगी रेगुलर कक्षाएं  

कोरोना महामारी के खतरे के बीच राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थानों को तीन फरवरी से खोलने का निर्णय लिया है, जिसके चलते प्रदेश के में गुरुवार से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की रेगुलर कक्षाएं चलेंगी....

प्रदेश के स्कूलों में आज से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की चलेंगी रेगुलर कक्षाएं  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   03-02-2022

कोरोना महामारी के खतरे के बीच राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थानों को तीन फरवरी से खोलने का निर्णय लिया है, जिसके चलते प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में गुरुवार से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की रेगुलर कक्षाएं चलेंगी। 

इन स्कूलों में पहली फरवरी से ही शिक्षक स्कूल आ रहे हैं। उधर, पहली से आठ तक के बच्चों की पढ़ाई पूर्व की तरह ऑनलाइन ही करवाई जाएगी। शिक्षक स्कूल आकर ही बच्चों की कक्षाएं लेंगे।

शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 15 फरवरी तक अवकाश है। ये स्कूल इसके बाद ही खुलेंगे। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डा. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।