प्रदेश में 25 तक बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश में 25 तक बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   20-08-2020

हिमाचल  प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, सिरमौर, मंडी, सोलन, चंबा में गुरुवार को कुछ स्थानोें पर भारी बारिश होगी। इसके लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत राज्य में 25 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी। राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में बुधवार को दिन भर मौसम खराब बना रहा।

 सुबह के समय मैदानी इलाकों सहित मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश हुइै। बारिश होने से तापमान में फिर से गिरावट आई है। अधिकतम तापमान में एक से सात डिग्री सेल्सियस तक की भारी गिरावट आई है। 

बीते 24 घटों के दौरान घुमारवीं में सबसे ज्यादा 125 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा पांवटा साहिब में 81, धर्मशाला में 75, कसौली में 68, नाहन में 660, धर्मपुर में 51, जोगिंद्रनगर में 38, बैजनाथ में 26 और बिलासपुर में 21 मिलीमीटर बारिश हुई है। 

मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 25 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। गुरुवार को राज्य के मैदानी इलाकों सहित मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी।