प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 14 नए मामले आए सामने   

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 14 नए मामले आए सामने   

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   18-02-2021

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस के मात्र 14 नए मामले आए हैं। कुल्लू जिले में तीन, ऊना में चार, सिरमौर तीन, जबकि मंडी, किन्नौर, कांगड़ा और हमीरपुर में एक-एक नया मामला आया है। 

प्रदेश में गुरुवार को कोरोना की जांच के लिए 8222 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 7667 निगेटिव और 539 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है। इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 58312 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब घटकर 301 रह गए हैं। 

अब तक 57017 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 981 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 22, चंबा 4, हमीरपुर दो, कांगड़ा 50, किन्नौर आठ, कुल्लू 17, मंडी 45, शिमला 35, सिरमौर 27, सोलन 18 और ऊना जिले में 73 है।

आयुष विभाग मंडी ने जिला स्वास्थ्य विभाग को आयुष काढ़े के 2000 पैकेट सौंपे हैं। काढ़े के ये पैकेट कोरोना संक्रमितों और ठीक हो चुके मरीजों को दिए जाएंगे, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो। 

जिला आयुर्वेद अधिकारी मंडी डॉ. गोविंद राम शर्मा ने कहा कि आयुष विभाग के अन्य सहयोगियों के साथ वीरवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धर्म सिंह तथा लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान को उनके कार्यालयों में जाकर आयुष काढ़े के पैकेट बांटे हैं। इस दौरान आयुष विभाग के डॉ. देव वर्मा, डॉ. सचिन, डॉ. संजय गुलेरिया, धर्म सिंह भी उनके साथ रहे।