प्रदेश में नर्सिंग सेवाओं में पुरुष वर्ग के लिए प्रशिक्षण व्यवस्था शुरू करने के लिए उठाए जाएंगे कदम  : शांडिल 

प्रदेश में नर्सिंग सेवाओं में पुरुष वर्ग के लिए प्रशिक्षण व्यवस्था शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। प्रदेश को स्वास्थ्य की दृष्टि से अग्रणी राज्य बनाने को लेकर एक नई स्वास्थ्य नीति तैयार की जाएगी

प्रदेश में नर्सिंग सेवाओं में पुरुष वर्ग के लिए प्रशिक्षण व्यवस्था शुरू करने के लिए उठाए जाएंगे कदम  : शांडिल 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      18-04-2023

प्रदेश में नर्सिंग सेवाओं में पुरुष वर्ग के लिए प्रशिक्षण व्यवस्था शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। प्रदेश को स्वास्थ्य की दृष्टि से अग्रणी राज्य बनाने को लेकर एक नई स्वास्थ्य नीति तैयार की जाएगी। 

ये शब्द स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डा. धनी राम शांडिल ने कहे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं को और बढ़ाने के लिए इसे स्वास्थ्य नीति का हिस्सा बनाया जाएगा। 

वहीं कर्नल डा. धनी राम शांडिल सोमवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सहयोग से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। 

स्वास्थ्य मंत्री शांडिल ने चंबा में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने का आश्वासन देते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती को लेकर व्यवस्था अलग से तैयार की जाएगी।