प्रदेश में फर्जी बीपीएल अफसरों पर सख्त कार्रवाई करेंगी सरकार  : वीरेंद्र कंवर

प्रदेश में फर्जी बीपीएल अफसरों पर सख्त कार्रवाई करेंगी सरकार  : वीरेंद्र कंवर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   14-09-2020

हिमाचल में फर्जी बीपीएल अफसरों पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने यह जानकारी नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की ओर से पूछे गए लिखित प्रश्न के उत्तर में दी। 

उन्होंने कहा कि 143 ऐसे अफसर और कर्मचारी हैं, जिन्होंने फर्जी बीपीएल कार्ड बनाए हैं। कई महीनों से यह लोग गरीबों का राशन खा रहे हैं। इसमें 115 ग्रामीण और 28 शहरी क्षेत्रों के संपन्न लोग हैं। इनमें अधिकांश करदाता हैं। 

मामला प्रकाश में आने के बाद इन इन लोगों से बाजार भाव के हिसाब से राशन की वसूली की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इनके खिलाफ जांच चल रही है। संबंधित एसडीएम मामले की जांच कर रहे हैं। 

खाद्य आपूर्ति विभाग ने फर्जी राशनकार्ड मामले में लोगों से लाखों की वसूली की है। इन लोगों के राशनकार्ड ब्लॉक कर दिए गए है।