प्रदेश में बीएड प्रवेश के लिए अभ्यार्थी आवेदन फार्म में सात तक कर सकते है सुधार
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-09-2020
विवि की प्रवेश परीक्षा शाखा में बीएड के नए सत्र में होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 230 फार्म में गलतियां पाई गई हैं।
विवि ने इन आवेदन फार्म की गलतियों को सुधारने के लिए मौका दिया है। अभ्यर्थी सात सितंबर तक सुधार कर सकेंगे। इसके लिए वे एडमिशन पोर्टल admissions.hpushimla.in पर जा सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि बी एड की करीब आठ हजार सीटों के लिए 17856 ने ऑनलाइन आवेदन किया है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यदि गलती में सुधार करना चाहते हैं, तो सात सितंबर तक मौका है।
यदि कोई अभ्यर्थी अपनी श्रेणी में परिवर्तन करना चाहता है तो वह अपना आवेदन-पत्र मु.100/-रुपये के शुल्क सहित सहायक कुलसचिव (प्रवेश परीक्षा) हिमाचल प्रदेश विवि, शिमला, 171005 पर भेज सकता है।
शुल्क पोस्टल ऑर्डर अथवा बैक ड्राफ्ट के रूप में वित्त अधिकारी, हिमाचल प्रदेश विवि के पक्ष में देय होगा। इसके अतिरिक्त जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि के अंदर उक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के बाद करके आवेदन-पत्र को फीस सहित पूर्ण नहीं किया है, ऐसे अभ्यर्थी भी सात सितंबर तक आवेदन-पत्रों को फीस सहित पूर्ण कर सकते हैं।