प्रदेश में सोलन के टमाटर की बढ़ी डिमांड, 500 रुपए प्रति क्रेट बिका टमाटर
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 28-06-2020
कोरोना संकट के बावजूृद देश की बड़ी मंडियों जयपुर, मुंबई,दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से डिमांड आने की वजह से सोलन में टमाटर के रेट में भारी बढ़ोतरी हुई है। मंडी में टमाटर की भारीआमद के बावजूद शनिवार को टमाटर का 25 किलोग्राम का क्रेट 500 रुपए बिका।
इसी सप्ताह सोमवार को यह रेट 350 रुपए और 10 दिन पहले तक 200 रुपए प्रति क्रेट था। मंडी के कारोबारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में टमाटर का रेट और बढ़ेगा।
सोलन क्षेत्र का लाल सोना टमाटर देश भर में पसंद किया जाता है,लेकिन इस बार सीजन की शुरूआत होने पर गंभर पुल का टमाटर बुरी तरह पिटा। यहां का टमाटर 100 से150 रुपए प्रतिकिलो बिका। तब सोलन की मंडी में यूपी और हरियाणा से भी टमाटर आ रहा था जो काफी सस्ता रहता है।
सोलन के टमाटर को देश भर में पहचाना जाता है। यहां का लाल सोना वैरायटी का टमाटर खासतौर पर लोगों को पसंद है।
लाल सोना में ज्यादा खट्टापन होता है और इसकी शैल लाइफ भी ज्यादा है। अभी सोलन में टमाटर की शुरूआत ही है। यह सीजन अगले करीब तीन माह तक चलेगा।
देश भर की मंडियों से टमाटर की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसी कारण सोलन मंडी में टमाटर का रेट उछाल पर है। मंडी में किसानों को अच्छे रेट मिल रहे हैं।
शनिवार को मंडी में अच्छी क्वालिटी का टमाटर 500 रुपए प्रति क्रेट बिका है। सोलन के टमाटर के रेट अभी और बढ़ेंगे। -डॉ. रविंद्र शर्मा, सचिव एपीएमसी
मंडी के कारोबारी रूपलाल ठाकुर ने कहा कि इस बार सोलन और आसपास के क्षेत्र में टमाटर की बंपर फसल है। 10 दिन से ही यहां असल में टमाटर के सीजन की शुरूआत हुई है।
शनिवार को करीब 3000 क्रेट टमाटर के मंडी में पहुंचे हैं। आने वाले यह सीजन की शुरूआत है जब पीक सीजन होता है तो रोजाना करीब 10 हजार क्रेट भी मंडी में पहुंचता है।