प्रदेश सरकार मेधावी विद्यार्थियों को ऑनलाइन कोचिंग के लिए देगी पैसा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-02-2021
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार मेधावी विद्यार्थियों को अब ऑनलाइन कोचिंग के लिए भी पैसा देगी। कोविड 19 को देखते हुए सरकार ने मेधा प्रोत्साहन योजना में संशोधन कर दिया है।
पात्र विद्यार्थियों से दस फरवरी तक ऑनलाइन या आफलाइन कोचिंग लेने के लिए संस्थानों का चयन कर आवेदन करने को कहा है।
बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले और कॉलेजों के पात्र 500 विद्यार्थियों को सरकार योजना में कोचिंग देने के लिए एक लाख रुपये की राशि देती है।
सालाना 2.50 लाख आय वाले परिवारों के विद्यार्थी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि मेधा प्रोत्साहन योजना में मेधावी विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग प्राप्त करने या अपनी पसंद के किसी भी कोचिंग संस्थान से व्यक्तिगत रूप से कोचिंग कक्षाओं में भाग ले सकते हैं।
चाहे वह पहले से ही कोचिंग सेंटर के पैनल में शामिल हो या नहीं। कोचिंग संस्थानों को तय करने के लिए कुछ शर्तें तय की गई है। इसमें संस्थानों में आवश्यक संख्या में नियमित या दैनिक वेतन या अंशकालिक आधार पर योग्य शिक्षक होने चाहिए।
कोचिंग कक्षाओं को चलाने के लिए संस्थानों में आवश्यक आधारभूत ढांचा जैसे परिसर, पुस्तकालय, आवश्यक उपकरण आदि होने चाहिए। संस्थानों को संबंधित कोचिंग कार्यक्रम में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
यदि किसी संस्थान की सफलता की दर काफी अधिक हो तो उस संस्थान को 3 साल से कम समय के लिए काम करने पर भी पात्र माना जा सकता है।
कोचिंग संस्थान जो प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग दे रहे हैं और उनके छात्र प्रतिष्ठित कॉलेजों, संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करने में सक्षम हैं। उन्हें इस श्रेणी के तहत प्राथमिकता दी जाएगी।
शिक्षा निदेशक ने बताया कि विभागीय वेबसाइट पर चयनित विद्यार्थियों की अंतिम सूची अपलोड कर दी गई है। सभी चयनित अभ्यर्थियों को निर्देश दिए जाते हैं कि कोचिंग कक्षाएं लगवाने के लिए एक संस्थान का चयन करें और 10 फरवरी शाम पांच बजे तक निदेशालय को medha.protsahan@gov.in पर ई मेल कर सूचित करें।