पर्यटकों को भाया धर्मशाला रोप-वे , अढ़ाई महीनों में पचास हजार सैलानियों में की सैर
पर्यटक नगरी धर्मशाला में शुरू हुए रोप-वे में पिछले अढ़ाई महीनों में हर करीब 50,000 से अधिक सैलानी व स्थानीय लोग सैर कर चुके हैं
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 18-04-2022
पर्यटक नगरी धर्मशाला में शुरू हुए रोप-वे में पिछले अढ़ाई महीनों में हर करीब 50,000 से अधिक सैलानी व स्थानीय लोग सैर कर चुके हैं। पिछले दो वर्षों में कोरोना के चलते रहे प्रतिबंधों बाद अब पर्यटकों की आवक में वृद्धि हुई है, जिससे कारोबार को पंख लगे हैं। धर्मशाला स्काई-वे ने अपने शीर्ष स्टेशन मकलोडगंज में एक सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यटकों को रिझाने के लिए एक नई पहल की है।
यहां आने वाले सैलानियों के लिए कांगड़ा व चंबा के कल्चर को प्रोमोट करने का भी प्रयास किया जा रहा है। धर्मशाला रोप-वे की निदेशक सुश्री नेहा पंडित का कहना है कि स्काई-वे एक विशेष परियोजना है, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को धर्मशाला से मकलोडगंज का स्काई-वे से सफर करवाया जा रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता रहेगा, इसके लिए विशेष योजना के आधार पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा पर्यटन सीजन में रोप-वे से पर्यटकों की रिकार्ड संख्या को पूरा करने की उम्मीद है।