पर्यटकों से गुलजार हुई पहाड़ों की रानी, 24 घंटों में पहुंचे 6000 वाहन
यंगवार्ता न्यूज - शिमला 03-10-2020
पहाड़ों की रानी शिमला में सैलानियों की भीड़ उमड़ गई है। तीन दिन की छुट्टियां मनाने के लिए भारी संख्या में सैलानी बाहरी राज्यों से शिमला पहुंचे हैं। 24 घंटे के भीतर करीब 6000 वाहनों ने शोघी बैरियर से शहर में प्रवेश किया है। शहर के होटलों में 80 से 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी पहुंच गई है।
सैलानियों की आमद बढ़ने के बाद शुक्रवार शाम शहर की पार्किंग भी पैक हो गई। शुक्रवार को गांधी जयंती के बाद दो दिन की छुट्टी के चलते बाहरी राज्यों से भारी संख्या में सैलानियों ने शिमला का रुख किया है।
चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से सैलानी शुक्रवार को शिमला पहुंचे हैं। सैलानियों की आमद बढ़ने से शिमला के पर्यटन कारोबारी उत्साहित हैं।
सैलानियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। लिफ्ट के पास स्थित शहर की बड़ी पार्किंग फुल होने से टूरिस्टों ने सड़क किनारे ही गाड़ियां खड़ी कर दीं। इससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। हालांकि मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने यातायात को नियंत्रित किया।
शहर के होटलों के अलावा आसपास के क्षेत्रों के होटल और होम स्टे भी पैक हो गए हैं।राजधानी शिमला के प्राइवेट होटलों के अलावा पर्यटन विकास निगम के होटल भी दो अक्टूबर के बाद वीकेंड के लिए एडवांस बुक हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण मार्च माह में लगाए गए लॉकडाउन के बाद करीब 6 महीने बाद शिमला में इस वीकेंड पर भारी भीड़ उमड़ने से पर्यटन कारोबारी खासे उत्साहित हैं।
शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने यंगवार्ता को कहा कि शहर के होटलों में 80 से 90 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए खास एहतियात बरतने के प्रयास किए जा रहे हैं।
होटलों और रेस्तरां में ग्राहकों को मास्क पहनकर ही प्रवेश करने का आग्रह किया जा रहा है। इसके अलावा बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों से फिजिकल डिस्टेंसिंग रखने का भी आग्रह किया जा रहा है।