प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेट, पुल की हालत जर्जर स्थिति मे शीघ्र उठाया जाए ठोस कदम

प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेट, पुल की हालत जर्जर स्थिति मे शीघ्र उठाया जाए ठोस कदम

प्रीति चौहान - पांवटा साहिब   15-02-2021

पांवटा साहिब के विश्राम गृह में एन्टी करप्शन एवं कंट्रोल क्राइम  के अध्यक्ष नाथूराम  चौहान की अगुवाई मे प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे बांगरण पुल सहित गिरिपार क्षेत्र की समस्याओं को रखा गया।

नाथूराम राम चौहान तथा गिरिपार जन विकास मंच के अध्यक्ष रणदीप पुंडीर, समर्थक नरेंद्र परमार ने बताया कि पुल की दशा जर्जर मे आ चुकी है।

पुल की वजन उठाने की क्षमता केवल 10 टन है परंतु 90 टन उसपर चलाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया बड़े बड़े ट्रक पुल से होकर गुजरते है। जिससे हर पल हादसे का खतरा बना रहता है।

वहीं गिरिपार जन विकास मंच  के समर्थक नरेंद्र परमार ने बताया कि महाविद्यालय भरली का भवन निर्माण कार्य पिछले 5 वर्षों से चल रहा है परंतु आधे आध लटका हुआ है।  छात्रों को नघेता स्कूल के कमरों मे कक्षाएं लगानी पड़ रही है जिसके चलते काफी मुश्किले आढ़े आ रही है।

साथ ही उन्होंने बताया कि सी एच सी अस्पताल राजपुर मे काफी समय से बी एम ओ का पद  रिक्त  है जोकि शिकायतों के बाद भी नही भरा गया।

उन्होंने प्रशासन को 24 घण्टों की मोहलत दी और कहा यदि सरकार इस विषय पर कोई ठोस कदम नही उठाती तो सभी क्षेत्र वासी अंदोलन करने से पीछे नही हटेंगे। 

उन्होंने बांगरण पुल को लेकर सरकार से आग्रह किया कि पुल के दोनों तरफ पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए। तथा 10 टन से अधिक वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाए। इसी के चलते उन्होंने कहा कि मंत्री केवल आश्वासन देते है लेकिन धरातल की स्तिथि कुछ और ही बयां कर रही है।