प्रसूति महिलाओं को निशाना बना रहे शातिर, सरकारी सहायता देने के नाम पर ठगे 32 हजार
गर्भवती महिलाएं या प्रसव हुई महिलाएं व उनके परिजन सावधान रहें। क्योंकि ठगों ने अब ऐसी औरतों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है जिनके प्रसव हो चुका या होने वाला है
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 13-11-2022
गर्भवती महिलाएं या प्रसव हुई महिलाएं व उनके परिजन सावधान रहें। क्योंकि ठगों ने अब ऐसी औरतों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है जिनके प्रसव हो चुका या होने वाला है। ठगों ने स्वास्थ्य विभाग व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से डाटा चुराकर या उन्हें डरा-धमका कर ऐसी महिलाओं से प्रसव सहायता ऑनलाइन भेजने के नाम पर ठगी करना शुरू कर दिया है।
ठग ऐसी महिलाओं को फोन कर उनसे गूगल पे नम्बर मांगकर एक लिंक भेजते है जिस पर क्लिक करने से बैंक खाते से सारा पैसा उड़ा लिया जाता है। ठगी का ऐसा ही एक मामला उपमंडल स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत मंझेड में सामने आया है। यहां शातिरों ने प्रसूति महिला पूजा देवी के पति पवन कुमार निवासी गांव थापना डाकघर कुटैहला तहसील नैना देवी जिला बिलासपुर के साथ ठगी की घटना को अंजाम देते हुए गूगल पे से लिंकड बैंक खाते से 32 हजार 300 रुपए उड़ा लिए हैं।
महिला के पति पवन कुमार ने इस मामले के संबंध में आंगनवाडी कार्यकर्ता और अज्ञात ठगों के खिलाफ पुलिस थाना स्वारघाट में शिकायत दर्ज करवाई है।वन कुमार ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता ने अपनी पंचायत की सभी महिलाओं जिनके बच्चा हुआ है या होना है उनका सारा रिकॉर्ड इन शातिरों को दे दिया है और ये शातिर अब इन महिलाओं को फोन कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। आंगनबाडी कार्यकर्ता की लापरवाही के चलते उसके खाते से 32 हजार 300 रुपए की राशि ठगों ने उड़ा ली है।