पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला : 50 हजार से लेकर आठ लाख में हुई थी प्रश्नपत्रों की खरीद-फरोख्त
पेपर लीक मामले में एक और खुलासा गिरफ्तार दो दलालों और अभ्यर्थियों के मोबाइल फोन कॉल डिटेल और बैंक खाते खंगालने पर पता चला है कि 50 हजार से लेकर आठ लाख रुपये तक में प्रश्नपत्रों की खरीद-फरोख्त
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-05-2022
हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले में एक और खुलासा हुआ है। गिरफ्तार दो दलालों और अभ्यर्थियों के मोबाइल फोन कॉल डिटेल और बैंक खाते खंगालने पर पता चला है कि 50 हजार से लेकर आठ लाख रुपये तक में प्रश्नपत्रों की खरीद-फरोख्त हुई थी।
अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र रटने के लिए दिए गए थे। इस तरह के पुख्ता सुबूत विशेष जांच टीम (एसआईटी) के हाथ लगे हैं। पुलिस ने दावा किया है कि एक सप्ताह के भीतर इस पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ जाएगा।
मामले में ऊना, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा सहित अन्य जिलों में करीब 400 परीक्षार्थियों से पूछताछ की जा चुकी है, जबकि अब तक 16 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
पेपर लीक मामले के तार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से भी जुड़ रहे हैं। गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के बैंक खाते खंगालने पर पता चला कि उन्होंने अपने खातों से परीक्षा के चार-पांच दिन के बीच 50 हजार से लेकर 8 लाख रुपये तक निकाले हैं।
वहीं, पेपर लीक मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने शनिवार को बंजार से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी ठाकुर दास निवासी शिल्ह बंजार पर प्रश्नपत्रों की खरीद-फरोख्त में दलाली करने का आरोप है।
पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अगवाई में एक टीम का गठन किया है जो परीक्षा में सबसे अधिक अंक लेने वाले अभ्यर्थियों से पूछताछ कर रही है।
पिछले चार-पांच दिनों से ऐसे 25 अभ्यर्थियों से पूछताछ की जा चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि शनिवार को गिरफ्तार आरोपी को कुल्लू की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अभी और लोगों से भी पूछताछ चल रही है।