पांवटा में खुला एप्पल स्टोर, होम डिलीवरी की पूर्ण सुविधा
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 02-09-2021
पांवटा साहिब मुख्य बाजार में स्थानीय सेब बागवानों ने एक अनोखी पहल शुरू की है। जहां मुकेश और राम लाल ने पांवटा में खुद का सेब स्टोर खोल कर लोगों को मार्केट दाम से कम दाम में सेब बेच कर खूब मुनाफा कमा रहे हैं।
उनका कहना है कि मंडियों में सेब के दामों का उचित रेट बागवानों को नही मिल रहा है। जिसके कारण अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए हम लोगो ने ने यह बेहतर तरीका अपनाया है कि स्वयं का एपल स्टोर खोल दिया है। जिसके कारण हम बिचौलियों के हाथों न फंसें और न ही हमारा पैंसा बीच में अटका रहे।
पहाड़ी क्षेत्र से सेब बागवानों का यह तक कहना है कि उनकी आर्थिक और आय का यही एकमात्र स्रोत है। यदि सरकार इस कदर बेमानी करेगी तो इस चीज को बर्दशत नही किया जाएगा।
मुकेश का कहना है कि वह समस्त हिमाचल के बागवानों से आग्रह करते हैं कि इस तरह की सुविधा अपनाए की आपको मुनाफा हो न कि सरकार के झूठे दावों के इंतजार करें।
हालांकि पांवटा में खुले सेब बागवान मुकेश का कहना है कि उन्हें काफी मुनाफा इस व्यापार में हो रहा है और लगभग 6 से 7 साल इस व्यापार में उन्हें हुए हैं तो उन्होंने अपने अनुभव के रूप में कहा कि उच्च गुणवत्ता के सेब उनके पास उपलब्ध हैं। यदि कोई होम डिलीवरी करना चाहे तो वह 9805601726 पर सम्पर्क कर सकता है।