पांवटा में भ्रष्टाचार का बोलबाला, डिवाडर बेचने में किसका हाथ : नॉटी
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 19-02-2021
पांवटा साहिब में नेशनल हाईवे पर लगे लोहे के डिवाइडर जो कई टन के थे जिनके गायब होने को लेकर पांवटा में बवाल खड़ा हुआ है कि आखिर वह गायब कहाँ हुए हैं?अगर हुए हैं तो इसके पीछे किसका हाथ है।
हालांकि जब यह नेशनल हाइवे विभाग पर बात आई तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए और कहा कि विस्तारीकरण के दौरान यह डिवाइडर नगर परिषद के हवाले कर दिए गए थे ।
वहीं इस बारे में व्यापार मंडल अनिंद्रा सिंह नॉटी ने कहा कि इस बारे में नगर परिषद का कोई भी कर्मचारी य पदाधिकारी बोलने को तैयार नही है। सूत्रों के मुताबिक बता दे कि आनन फानन में छोटे दामों में बेचे गए डिवाइडर को अब वापस मंगाने की तैयारी चल रही है जो कि एक कानूनन जुर्म है ।
इस बारे में नॉटी का कहना है कि इस लोहे को आने पास रखने का नगर परिषद को भी अधिकार नही है यह सीधे तौर पर राजस्व विभाग के पास जमा होने चाहिए था जबकि ओने पौने दामों में इनको नीलम कर दिया गया उनका कहना है कि यह भ्र्ष्टाचार का एक जीता जागता उदाहरण है
अध्यक्ष नॉटी का कहना है कि यदि इसमे उच्चस्तरीय जांच नही की गई तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा दिया जाएगा और इसके सभी दस्तावेज जुटा दिए जाएंगे।