पांवटा से आजाद उम्मीदवार अनिन्द्र नॉटी और शमशेर कासमी ने वापस किया नामांकन

पांवटा विधानसभा क्षेत्र में आज नामांकन पत्र की वापसी के आखिरी दिन दो लोगों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है

पांवटा से आजाद उम्मीदवार अनिन्द्र नॉटी और शमशेर कासमी ने वापस किया नामांकन
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  29-10-2022
 
पांवटा विधानसभा क्षेत्र में आज नामांकन पत्र की वापसी के आखिरी दिन दो लोगों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है। इस दौरान एसडीएम विवेक महाजन भी मीडिया से रूबरू हुए और विस्तार से जानकारी दी। 
 
विवेक महाजन ने बताया कि चुनाव को लेकर पूरी तरह से पुलिस प्रशासन सजग है उन्होंने खुद आज प्रदेश की सीमाओं पर जाकर जांच की। इसके अलावा चुनाव के लिए सरकारी कर्मचारियों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि चुनाव बिना किसी रूकावट के हो पाए। 
 
वही आपको बता दें कि पांवटा साहिब से 11 नामांकन भरे गए थे जिसमें अनिंदर सिंह नॉटी और शमशेर अली भी शामिल थे लेकिन उन्होंने अपने नामांकन शनिवार को वापस ले लिए हैं। हालांकि शमशेर अली ने इस पूरे प्रकरण में किरनेश जंग का हाथ थाम लिया है। 
 
आजाद उम्मीदवार के तौर पर सरदार अनिंदर सिंह नॉटी और शमशेर अली ने  अपना नामांकन भरा था लेकिन आज उन्होंने नामांकन वापस ले लिया है। वहीं आज नामांकन वापसी के बाद चुनाव अधिकारी विवेक महाजन ने सभी निर्दलीयों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए हैं। 
 
इसमें आजाद उम्मीदवार रोशन शास्त्री को कैंची का चुनाव चिन्ह मिला है, वहीं भाजपा से आजाद उम्मीदवार सुनील चौधरी को हेलीकॉप्टर का चुनाव चिन्ह मिला है,जबकि पांवटा भाजपा से बागी हुए मनीष तोमर को सेब का चुनाव चिन्ह मिला है। वहीं रामेश्वर शर्मा को बैटरी का चुनाव चिन्ह मिला है।