पांवटा साहिब में गरीब बच्चों को मिलेगी मुक्त शिक्षा : गुलजार

पांवटा साहिब में गरीब बच्चों को मिलेगी मुक्त शिक्षा : गुलजार

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  18-02-2021

पांवटा साहिब में गरीब बच्चों को अब मुक्त में शिक्षा मिलेगी। स्टोन क्रेशर बस्ती में गरीब बच्चों के लिए मेडिकल एम्बेसडरस के सहयोग द्वारा टयूशन सेंटर संचालित किया गया है।

बता दे कि रामपुर घाट में प्रवासी बच्चों के लिए मुफ्त में ट्यूशन सेंटर खोला गया है। यह उन बच्चों के लिए है जो ना तो स्कूल जा रहे हैं और बेहद गरीब परिवारों से संबंधित है। 

मेडिकल एम्बेसडरस प्रेमनगर देहरादून उतराखण्ड के सहयोग द्वारा टयूशन सेंटर खोला गया है । जिसमे उदघाटन गुलजार सोनी के द्वारा किया गया।
बीडीसी सदस्य गुलजार सोनी ने बताया कि बिना शिक्षा के जीवन व्यर्थ है। 

उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ने के लिए टयूशन सेंटर में जरूर भेजे। उन्होंने मेडिकल एम्बेसडरस के डायरेक्टर का धन्यवाद भी दिया। 
इस मौके पर क्रेशर स्वामी ललित पांडे, बबिता, सुष्मिता, नेहा, सुरेन्द्र, जिम्मी, कमलेश कुमार, आरती और बस्ति के लोग भी उपस्थित थे।