पावंटा साहिब में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही कबाडियों की दुकाने होगी बंद : डीएसपी 

डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने पांवटा के कबाड़ियों के साथ एक बैठक की  उन्होंने चोरी का समान ना खरीदने ना ही बेचने के सख्त निर्देश

पावंटा साहिब में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही कबाडियों की दुकाने होगी बंद : डीएसपी 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब      24-03-2023

पांवटा शहर में आए दिन होने वाली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पांवटा में कबाड़ उठाने वाले कबाड़ियों के साथ डीएसपी पांवटा ने एक बैठक की। बता दे कि पांवटा शहर में चोरी की खबरें आये दिन सुर्खियों में हैँ। 

चोर समान चोरी करके कबाड़ियों को बेच देते है ऐसे में अब कबाड़ी भी पुलिस के शक के दायरे में है। इसलिये डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने पांवटा के कबाड़ियों के साथ एक बैठक की  उन्होंने चोरी का समान ना खरीदने ना ही बेचने के सख्त निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कबाड़ियों को निर्देश देते हुए कहा की बिना रजिस्ट्रेशन के जो भी कबाड़ी काम कर रहा है उनकी दुकाने बंद की जाएगी। साथ ही बिना नंबर बिना कागज के कोई भी कबाड़ी अपने वाहनों पर कबाड़ लेने देने नहीं जाएगा। जिसके लिए डीएसपी पांवटा ने उनको सख्त निर्देश दिए। बिना नंबर प्लेट व कागजात के वाहन चलाने पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाई की जाएगी।

इसके अलावा उन्होंने पांवटा में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सभी कबाड़ियों को पुलिस के साथ चल कर पुलिस की मदद करने के लिए भी कहा।
उन्होंने कहा की दूसरे राज्यों से कबाड़ लेने आ रहे सभी कबाड़ियों की पांवटा में एंट्री बंद की जाएगी ताकि चोरी की घटनाओं को रोका जा सके।