पांवटा साहिब में माइनिंग रोड के लिए अन्य विकल्प रोड पर कार्य शीघ्र होगा आरम्भ : एसडीएम

देईजी साहिबा मंदिर के प्रचार-प्रसार व आय बढ़ाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित

पांवटा साहिब में माइनिंग रोड के लिए अन्य विकल्प रोड पर कार्य शीघ्र होगा आरम्भ : एसडीएम

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 04-03-2022
 
उप मंडल अधिकारी  विवेक महाजन की अध्यक्षता में गत दिवस माइनिंग वाहनों के लिए बाईपास रोड बनाने के सम्बन्ध में उप मंडल अधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब में बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान माइनिंग वाहनों के लिए बाईपास रोड से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उपमंडलाधिकारी विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी यह रोड देवीनगर तथा शहर के बीच से होकर गुजर रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
 
इसके अतिरिक्त दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। इस सम्बन्ध में क्षेत्र के लोगों द्वारा इन वाहनों के लिए बाईपास रोड की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों की असुविधा को देखते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के मार्गदर्शन में प्रशासन, वन विभाग व लोक निर्माण विभाग, नगरपरिषद तथा राजस्व विभाग की टीम द्वारा इस रोड के लिए निरीक्षण किया गया है। यह बाईपास रोड यमुना पुल से देईजी साहिबा मंदिर के नीचे से होते हुए कुंजा तथा रामपुर घाट जाएगा। उपमंडल अधिकारी ने कहा कि इस रोड में कुछ भूमि वन विभाग व कुछ भूमि नगर पालिका परिषद पांवटा साहिब की आती है, इसके अतिरिक्त इस रोड में गांव कुंजा का इलाका पड़ता है।
 
उन्होंने ने बताया कि इन सभी से रोड के कार्य को शीघ्र आरंभ करने के लिए औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है ताकि वह रोड शीघ्र तैयार हो सके तथा ऊर्जा मंत्री के दिशानिर्देशों अनुसार निकट भविष्य में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के प्रवास कार्यक्रम के दौरान इसका उद्धघाटन करवाया जा सके। इसके उपरांत उप मंडल अधिकारी  विवेक महाजन की अध्यक्षता में देईजी साहिबा मंदिर के प्रचार-प्रसार व आय बढ़ाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान देईजी साहिबा मंदिर से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
 
देईजी साहिबा मंदिर के आय स्रोतों  को बढ़ाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान डीएफओ वन विभाग कुणाल अंग्रिश, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग केएल चौधरी , तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद अजमेर ठाकुर, माइनिंग एसोसिएशन से राजेन्द्र तिवारी व गैरी, नगर पालिका परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर, अध्यक्ष युवा मोर्चा राहुल चौधरी , स्थानीय प्रतिनिधि शिवानी मौजूद रहे।