पांवटा साहिब से 118 मजदूरों को कालका स्टेशन से भेजा यूपी
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 27-05-2020
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के कारण प्रदेश में फंसे मजदूरों की ओर से अपने घर वापसी के लिए सरकार के पास रेजिस्ट्रेशन करवाया गया है।
हजारों की संख्या में यूपी-बिहार सहित कई प्रदेशों में मजदूरों को भेज दिया गया है। इसी कड़ी में आज पौंटा साहिब से यूपी के विभिन्न स्थानों के लिए मजदूरों को कालका रेलवे स्टेशन से ट्रेन से भेजा गया।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले 118 मजदूरों को मंगलवार को प्रशासन ने उनके घरों के लिए रवाना कर दिया हैं। इन मजदूरों को पहले एचआरटीसी की बसों में कालका रेलवे स्टेशन भेजा गया।
वहां से श्रमिक एक्सप्रेस से सभी मजदूर अपने गंतव्य स्थल की ओर रवाना हो गए। मंगलवार को यहां तहसीलदार कपिल तोमर ने इनके जाने की व्यवस्था की।
बता दें कि है यह मजदूर पिछले काफी समय से अपने घरों के लिए जाना चाहते थे इसके लिए उन्होंने प्रशासन के पास अपना पंजीकरण करवाया था। जिसके बाद इनके जाने की व्यवस्था की गई। इससे पहले भी 191 मजदूरों को प्रशासन भेज चुका है।
पांवटा साहिब में अभी भी सैंकड़ों मजदूर वापसी की राह देख रहे हैं लेकिन प्रशासन बारी बारी से इनको भेजने की तैयारी कर रहा है। यह मजदूर यहां पर निर्माण कार्यों व उद्योगों में काम करते हैं।
मजदूरों के चेहरे पर घर जाने की खुशी साफ झलक रही थी। पांवटा के तहसीलदार कपिल तोमर ने बताया कि जैसे-जैसे श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन व अन्य साधन के माध्यम से जगह मिलती रहेगी, मजदूरों को वापस उनके घरों को भेजा जाएगा।