पांवटा साहिब से लापता युवक मामले में नया मोड़ , परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
पांवटा साहिब के आंजभोज क्षेत्र के आगरो गांव से लापता मनीष कुमार उर्फ बंटी के मामले में नया मोड़ आया है।
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 17-01-2022
पांवटा साहिब के आंजभोज क्षेत्र के आगरो गांव से लापता मनीष कुमार उर्फ बंटी के मामले में नया मोड़ आया है। लापता युवक के पिता ने एक महिला व उसके तीन भाइयों पर संदेह व्यक्त कर अपहरण की आशंका जताई है। अंदेशा है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है।
संत राम पुत्र रीठा राम निवासी आगरो तहसील पांवटा साहिब ने थाना पुरुवाला में 15 जनवरी को एक और शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें एक महिला व उसके तीनों भाईयों पर इसके बेटे को किसी रंजिश के तहत अपहरण कर उसे नुकसान पहुंचाने का संदेह व्यक्त किया है।
पुलिस को मिली जानकारी अनुसार मनीष कुमार उर्फ बंटी एक महिला जो पांवटा साहिब के चुडेश्वर कॉलोनी मे रहती है को फोन करता रहता था व उनकी फोन पर बातचीत होती थी। जिस को लेकर इस महिला के भाईयों ने लापता मनीष कुमार को इस महिला से बात न करने के लिये कई बार धमकी दी थी।
शिकायत कर्ता ने इस महिला व उसके भाईयों से कड़ी पूछताछ करने की मांग की हैं। बताया जा रहा है कि उक्त महिला का पति भारतीय सेना में तैनात है। गौरतलब हो कि शिकायतकर्ता ने इससे पूर्व 12 जनवरी को अपने बेटे मनीष कुमार उर्फ बंटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
इस बाबत आगरो गांव का एक ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल 15 जनवरी को पुरुवाला थाना पहुंचा था, जहां उन्होंने मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि मामले में हर पहलू से जांच जारी हैं। जल्द ही मामले में सुराग लगा लिया जाएगा।