पवन नैय्यर ने दो स्तरोन्नत स्कूलों का किया शुभारंभ।शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता प्रदान करना प्राथमिकता : नैयर

शिक्षा ही जीवन का आधार है और बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन अर्थ हीन व दिशाहीन हो जाता है।  सफल जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व

पवन नैय्यर ने दो स्तरोन्नत स्कूलों का किया शुभारंभ।शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता प्रदान करना प्राथमिकता : नैयर

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    13-07-2022

शिक्षा ही जीवन का आधार है और बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन अर्थ हीन व दिशाहीन हो जाता है।  सफल जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है। बच्चे   गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग ले ताकि मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा में शिक्षा व्यवस्था को गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला ऑयल को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की मांग लंबे समय से थी जिसे आज पूर्ण किया गया ।
 
स्कूल स्तरोन्नत होने से पूर्व  स्थानीय बच्चों को शिक्षा ग्रहण हेतु तीन किलोमीटर दूर सिल्लाघराट  जाना पड़ता था पर अब इन बच्चों को माध्यमिक स्तर की   शिक्षा उनके घर द्वार पर ही उपलब्ध होगी।  इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों का पंजीकरण कर लेखन सामग्री प्रदान की |

स्थानीय लोगों को स्कूल स्तरोन्नत होने  पर बधाई   देते हुए उन्होंने सिल्ला घराट  संपर्क सड़क मार्ग से राजकीय माध्यमिक पाठशाला ऑयल तक पक्का पाथ के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत सिल्ला घराट  रीना देवी, जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष आशा कुमारी, खंड विकास अधिकारी ओपी ठाकुर,  जिला उप  शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक उमाकांत, सहायक अभियंता जल शक्ति गौरव सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।