पहल : इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एनआईटी और तकनीकी विवि मिलकर काम करेंगे  

पहल : इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एनआईटी और तकनीकी विवि मिलकर काम करेंगे  
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  19-11-2020
 
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर और हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य इंजीनियरिंग क्षेत्र में तकनीकी आधारित कौशल विकास, शिक्षा व अनुसंधान को बढ़ावा देना है।
 
तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल व एनआईटी के निदेशक डॉ. ललित अवस्थी की उपस्थिति में एनआईटी के कुलसचिव डॉ. योगेश गुप्ता और तकनीकी विवि के कुलसचिव अनुपम ठाकुर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
 
अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. कुलभूषण चंदेल, अधिष्ठाता अभियांत्रिकी डॉ. धीरेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। दोनों संस्थान तीन साल के लिए इंजीनियरिंग क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम करेंगे। स्नातक, स्नातकोत्तर सहित शोधार्थियों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। दोनों संस्थानों के विद्यार्थी और शोधार्थी एक-दूसरे के संसाधनों का प्रयोग भी करेंगे।
 
एनआईटी ने प्लेसमेंट गतिविधियों के लिए तकनीकी विवि को अपने आधारिक संरचना देने की हामी भरी है। तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि  एमओयू के अनुसार स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी के शोधार्थियों और शिक्षकों के कौशल आधारित प्रशिक्षण, संकाय विकास कार्यक्रम संयुक्त रूप किए जाएंगे। इसके लिए कार्यशाला, सेमीनार और व्याख्यान का ऑनलाइन व ऑफलाइन आयोजन किया जाएगा।