पहली मई से संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष वूमेन ट्रेनिंग सेंटर में शुरू होंगे कंप्यूटर व ब्यूटी कल्चर कोर्स

संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष वूमेन ट्रेनिंग सेंटर ऊना में फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं के लिए सॉफ्ट टॉय मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता इंस्ट्रक्टर निशा की देखरेख में संपन्न हुई

पहली मई से संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष वूमेन ट्रेनिंग सेंटर में शुरू होंगे कंप्यूटर व ब्यूटी कल्चर कोर्स
 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  18-04-2022

 

संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष वूमेन ट्रेनिंग सेंटर ऊना में फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं के लिए सॉफ्ट टॉय मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता इंस्ट्रक्टर निशा की देखरेख में संपन्न हुई। जिसमें छात्राओं ने एक से बढ़कर एक टॉय बनाकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस मौके पर संस्थान के प्रिंसिपल नरेश सैनी, उपप्रधानाचार्य रंजू , मीना व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। प्रिंसिपल नरेश सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्राओं ने भाग लेकर बढिय़ा प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष वूमेन ट्रेनिंग सेंटर ऊना में नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है।

 

संस्थान में नए शैक्षणिक सत्र से कटिंग-टेलरिंग व ड्रेस मेकिंग,फैशन डिजाईनिंग के अलावा कंप्यूटर एप्लीकेशन व ब्यूटी कल्चर ट्रेडर्स के हाबी कोर्सिस में भी प्रवेश शुरू है। इस माह अभी तक दो दर्जन छात्राएं संस्थान में प्रवेश के लिए अपना पंजीकरण करवा चुकी है। संस्थान में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर एडमिशन की जा रही हैं। यहां पर प्रदेश सरकार के कौशल विकास भत्ता योजना के तहत कटिंग-टेलरिंग का एक साल का कोर्स भी चल रहा है। जिसमें एडमिशन प्राप्त छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा एक हजार रुपए प्रतिमाह कौशल विकास भत्ता दिया जा रहा है। हिमोत्कर्ष प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य नरेश सैनी ने कहा कि हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण केंद्र में पहली मई से कंप्यूटर व ब्यूटी कल्चर के नए हॉबी कोर्स शुरू किए जा रहे है।

 

इसमें एक वर्ष व छ:माह के विशेष हॉबी कोर्स करवाए जाएंगे, जिसमें छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार में स्थापित होने में सफल होगी। इसके अलावा मई माह में कटिंग-टेलरिंग व ड्रेस मेकिंग तथा फैशन डिजाईनिंग के हॉबी कोर्स का नया बैच भी शुरू होगा। उन्होंने बताया कि संस्थान में नए कोर्सिस में प्रवेश को लेकर छात्राओं में भारी उत्साह है। प्रवेश को लेकर छात्राओं द्वारा इन्क्वायरी का दौर लगातार जारी है।