पहाड़ी क्षेत्रों में कल से बारिश के आसार, मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने के आसार 

पहाड़ी क्षेत्रों में कल से बारिश के आसार, मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने के आसार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   13-09-2020

प्रदेश के शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा, सिरमौर और डलहौजी में सोमवार से फिर बारिश का क्रम शुरू हो जाएगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी। 

मैदानी इलाकों में 16 सितंबर तक मौसम साफ रहेगा। 17 व 18 सितंबर को मैदानी इलाकों में भी एक-दो स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है, जबकि उच्च पवर्तीय क्षेत्रों में आगामी पूरे सप्ताह के दौरान मौसम साफ बना रहेगा। 

राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में वीकेंड पर दोपहर तक मौसम साफ बना रहा। धूप खिलने राज्य के कई क्षेत्रों में तापमान में पहले के मुकाबले उछाल आया है, मगर दोपहर बाद चली ठंडी हवाओं के चलते कई स्थानों के तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई है। कल्पा, ऊना, नाहन, सोलन, बिलासपुर और चंबा के अधिकतम तापमान में शुक्रवार के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

 ऊना के पारा 37 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में ऊना में दिन के समय लोगों को प्रचंड गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा राज्य के अन्य क्षेत्रों के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। 

बीते 24 घटों के दौरान भी राज्य में मानसून कमजोर रिकॉर्ड किया गया है। धर्मशाला, डलहौजी, पालमपुर और बैजनाथ को छोड़कर समूचे राज्य में मौसम साफ रहा। धर्मशाला में 24, डलहौजी में छह, पालमपुर में पांच और बैजनाथ में चार मिलीमीटर बारिश हुई है। 

इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में रात के समय शीतलहर के प्रवाह से न्यूनतम तापमान में भी हल्की गिरावट आंकी गई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने खबर की पुष्टि की है।