फैलाया जा रहा कोरोना जागरूकता सन्देश,विकास खण्ड अधिकारी ने शुरू की नई पहल
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब गुरु की नगरी पांवटा साहिब में कोरोना वायरस के प्रति स्पीकर के माध्यमों से जागरूकता सन्देश फैलाया जा रहा है ,तो वहीं पावटा साहिब विकासखण्ड अधिकारी की की यह पहल सफल होती नजर आ रही है ।
बता दे कि यह पहल वार्ड परिषद में रिक्शा चालकों के माध्यम से स्पीकर एवं स्टिकर के माध्यम से फैलाई जा रही है,तो वही शहर व बाजर में बड़े वाहन चालकों में स्पीकर के माध्यम से कोरोना जागरूकता रथ चलाया जा रहा है ।
बता दे कि पावटा साहिब खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पावटा ब्लॉक की 64 पंचायतों के लोगों को जागरूक करने के लिए यह पहल शुरू की है,जहां बैनर ओर स्टिकर,स्पीकर के माध्यम से लगातार बार बार हाथ धोये,सतर्कता बरतें, घर से बाहर निकलने से पहले मास्क से मुँह को अच्छे से ढके,सोशल डिस्टसिंग का कड़ाई से पालन करे,आदि जागरूकता सन्देश फैलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।