यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 03-03-2022
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ( आरसेटी ) द्वारा युवाओें को फास्ट फूड उद्यमी बनाने के लिये 10 दिनों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए आरसेटी के अधिकारी सौरभ उपाध्याय ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 से 45 साल आयुवर्ग के 30 युवाओं को आगामी 7 मार्च से 16 मार्च तक पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी, ब्यासा मोड़, एचडीएफसी बैंक भवन की दूसरी मंजिल में आयोजित किया जाएगा।
इस प्रशिक्षण के लिये युवाओं में लिखने व पढ़ने की क्षमता होनी चाहिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम गैर आवासीय होगा। उन्होंने कहा कि आरसेटी द्वारा बेरोजगार ग्रामीण युवाओं, विशेषकर गरीबी के रेखा से नीचे रह रहे युवाओं को उद्यमी बनाने के लिये प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण के लिये डीआरडीए, खण्ड विकास अधिकारियों, बैंकों व अन्य एजेंसियों से प्रशिक्षुओं को नामांकित करने का उन्होंने आग्रह किया है।