फेसबुक पर गोली लगने का वीडियो वायरल कर, महिला ने फैलाई अफवाह , जाँच में जुटी पुलिस
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 19-10-2020
जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के कसोल की एक महिला ने सोशल मीडिया (फेसबुक) पर वीडियो शेयर की है जिसमें वह बता रही है कि वहां पर मौजूद एक व्यक्ति को गोली लगी है।
वीडियो में अन्य तीन चार लोग भी बोल रहे हैं एक व्यक्ति को गोली लगी है और उनमें से व्यक्ति बता रहा है कि वहां पर चार लोग आए और उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों के साथ हाथापाई की और साथ ही वहां काम करने वाले रसोइये को गोली मारी है।
वीडियो में वह व्यक्ति किसी का नाम लेकर बता रहा है कि वह यहां आया था और उसका मोबाइल और बैग भी हाथापाई के दौरान यहीं गिर गया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि फेसबुक पर जो वीडियो पोस्ट किया गया है उसमें जो लोग हैं वह कसोल के हैं।
उन्होंने बताया कि वीडियो में यह लोग गोलीबारी चलने की झूठी अफवाह फैला रहे हैं। किसी भी व्यक्ति या किसी पुलिस पार्टी द्वारा कोई भी गोली नहीं चलाई गई है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति वीडियो में घायल के रूप में दिखाया जा रहा था उसको अस्पताल में लाया गया और वहां पर एमओ ने उक्त व्यक्ति को गोली की चोट नहीं लगने की की पुष्टि की है। एसपी कुल्लू ने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस छानबीन और पूछताछ कर रही है।