बाजार में खरीददारी करने पहुंच गए कोरोना संक्रमित व्यक्ति, 10 दुकानें सील
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 04-07-2020
हिमाचल के हमीरपुर जिले के उपमंडल भोरंज के कोरोना संक्रमितों ने होम कोरेन्टीन नियमों को तोड़कर भोरंज व तरक्वाड़ी बाजार में लगभग 10 दुकानों में खरीदारी की है।
एसडीएम भोरंज डॉ. अमित शर्मा ने बाजार में आभूषण, कपड़ा, फर्नीचर, मिठाई, किराना, बर्तन और जूते की 10 दुकानों को सील करवा दिया है। ग्राम पंचायत भोरंज में 1 जुलाई को दो व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उनके प्राथमिक संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की छानबीन करते समय यह पाया गया कि उक्त संक्रमित व्यक्तियों ने गृह संगरोध के नियमों का उल्लंघन किया और बस्सी/तरक्वाड़ी में कुछ दुकानों में भी गए थे।
एसडीएम भोरंज व पुलिस ने नोटिस के माध्यम से आदेश दिया है कि जिन दुकानों में करोना संक्रमित व्यक्ति गए हैं, उन दुकानों को तुरंत सैनिटाइज करके आगामी आदेशों तक बंद कर दें और सभी दुकानदार स्वयं गृह संगरोध की पालना करें।
आदेशों की अवहेलना की सूरत में दुकानदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जो दुकानें सील की गई हैं उनमें आभूषण, कपड़ा, फर्नीचर, मिठाई, किराना, बर्तन और जूते की दुकानें शामिल हैं।