बद्दी में निर्मित जन औषधि केंद्र में बिकने वालीदवाई का सैंपल फेल
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 20-07-2020
जिला स्वास्थ्य खंड टौणी देवी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में बिक रही इंफेक्शन की एंटीबायटिक दवाई के सैंपल फेल हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दवा निर्माता कंपनी को स्टॉक वापस लेने के निर्देश दिए हैं। बीते मार्च माह में ड्रग इंस्पेक्टर ने क्षेत्र से कुछ दवाइयों के सैंपल लिए थे।
अब जुलाई में इन सैंपलों की रिपोर्ट पहुंची है, जिसमें एक दवाई एमोक्सीलीन प्राइनाइट्रेट एंड पोटाशियम क्लैवुलंनेट के सैंपल फेल पाए गए हैं। पोटाशियम कोलाबोरेट शून्य पाया गया है, जबकि यह 125 एमएल होना चाहिए था।
एमोक्सीलीन भी 76 फीसदी ही पाया गया है। यह दवाई इंफेक्शन के उपचार के लिए प्रयोग की जाती है। ड्रग इंस्पेक्टर हमीरपुर बसंत मित्तल ने कहा कि टौणी देवी के दुकानदार ने अपने जवाब में कहा है कि उसने यह दवाई मंडी के एक विक्रेता से खरीदी है।
मंडी के विक्रेता का जवाब आना बाकी है। एहतियात के तौर पर कंपनी को इसके स्टॉक को रिकॉल करने के लिए कहा गया है। जैसे ही मंडी के विक्रेता का जवाब आएगा, अधिकारिक नोटिस बद्दी की निर्माता कंपनी को दिया जाएगा। मामला न्यायालय में लाया जाएगा।