बेरोजगारों के लिए रोजगार के द्वार खोलेगी हिम कुक्कुट योजना , 2.14 करोड़ रुपये की क़िस्त जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-02-2021
बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने और किसानों की आय बढ़ाने के मकसद से सरकार ने हिम कुक्कुट योजना शुरू की है। योजना के तहत प्रदेश सरकार ने दो करोड़ 14 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। योजना के तहत पशुपालन विभाग चयनित लाभार्थियों को चूजे प्रदान करेगा।
एक मुर्गी पालक को तीन किस्तों में तीन हजार चूजे दिए जाएंगे। एक किस्त में एक हजार, दूसरी किस्त में 45 दिनों के भीतर एक हजार और तीसरी किस्त में भी एक हजार चूजे दिए जाएंगे। वहीं फीड व शेड पर भी सब्सिडी मिलेगी। शेड बनाने के लिए विभाग की तरफ से एक लाख बीस हजार रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा।
मुर्गियों की देखरेख, फीड व पीने के पानी के बर्तन आदि भी विभाग द्वारा ही उपलब्ध करवाए जाएंगे। पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि इस योजना के तहत मुर्गीपालकों को शेड, फीड, रखरखाव आदि पर अनुदान दिया जा रहा है।
जिला हमीरपुर के आठ लाभार्थियों को 31.68 लाख रुपये, बिलासपुर के नौ को 35.64 लाख रुपये, कांगड़ा के आठ को 31.68 लाख रुपये, मंडी के दस को 39.60 लाख रुपये, सिरमौर के पांच लोगो को 19.80 लाख रुपये और ऊना के 14 लाभार्थियों को 55. 44 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।