बरसात शुरू होते ही एचईएस इन्फ्रा कम्पनी के निर्माण कार्य की खुली पोल, क्रेटवायर की दीवार गिरी
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर फेस थ्री का कार्य कर रही एचईएस इन्फ्रा कम्पनी की सेबलट कम्पनी रुधनव इन्फ्रा द्वारा बनाई गई क्रेटवायर की दीवार बरसात शरू होते ही गिर गई है। दीवार गिरने से जहाँ कम्पनी की भर्ष्टाचार की पोल खुल
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 09-07-2022
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर फेस थ्री का कार्य कर रही एचईएस इन्फ्रा कम्पनी की सेबलट कम्पनी रुधनव इन्फ्रा द्वारा बनाई गई क्रेटवायर की दीवार बरसात शरू होते ही गिर गई है। दीवार गिरने से जहाँ कम्पनी की भर्ष्टाचार की पोल खुल रही है। वही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व स्थानीय प्रशानिक अधिकारियों पर सवालिए निशान खड़े हो गए है।
जानकारी के अनुसार एचईएस इन्फ्रा कम्पनी की सबलेट कम्पनी रुधनव इन्फ्रा की भ्रष्टाचार नीव पर बनाए गई क्रेटवायर की दीवार पहली बरसात में धराशाही हो गई है। क्रेटवायर की दीवार गिरने से लोगों की उपजाऊ भूमि और घसनियों पर राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का मलबा चला गया है।
क्षेत्रीय लोगों की माने तो राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर फेस थ्री का कार्य कर रही एचईएस इन्फ्रा कम्पनी की सबलेट कम्पनी रुधनव इन्फ्रा द्वारा बनाई गई सुरक्षा दीवारों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था।
घटिया क्वालिटी की वायर होने से पहले ही वायरक्रेट गिर गई और बरसात होते ही क्रेटवायर की दीवार गिर गई है। ग्रामीणों के अनुसार राजमार्ग प्राधिकरण का पूरा प्रशासनिक अम्ला भ्रष्टाचार में लिप्त बताया जा रहा है।
संबंधित कम्पनी ने सबको अपने अधीन रखा हुआ है। इसलिए कम्पनी पर कोई कार्यवाही नही हो रही है। कम्पनी की मनमर्जी क्षेत्रीय लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि संबंधित विभाग व अधिकारी कम्पनी पर कार्यवाही नही करते है तो समझ जाना चाहिए कि अधिकारी विकास करने नही बल्कि विनाश करने के लिए गिरिपार क्षेत्र में पहुंचे है।