बेसहारा पशु दे रहे हादसों को न्यौता, सड़कों व गलियों में गंदगी फेला रहे पशु 

बेसहारा पशु दे रहे हादसों को न्यौता, सड़कों व गलियों में गंदगी फेला रहे पशु 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   08-08-2021

शहर में बेसहारा घूम रहे पशु लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। सड़कों पर घूम रहे पशु जहां दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं वहीं लोगों का बाजार में पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है।

मीडिया से बात करते हुए नगर पालिका नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उपायुक्त सिरमौर के आदेशों के बाद बेसहारा पशुओं को छोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि ऐसे पशुओ को पकड़ कर माता बाला सुंदरी गौ सदन भेजा जाएगा। 

मुहिम को क्रियान्वित करने के लिए पशुपालन विभाग से भी बात की जा रही है। उन्होंने बताया कि पशुओं में लगे टैग के माध्यम से पशु मालिकों का पता लगाया जाएगा।  

पशु मालिक का सड़को पर पशु बेसहारा छोड़ने पर 5 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा । उन्होंने कहा कि काटे गए चालान की राशि में से 4 हजार गोशाला को जबकि 1 हजार नगर परिषद को जाएँगे।

नगर पालिका नाहन के कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि अधिकतर पशु ग्रामीण क्षेत्रों से शहर की ओर छोड़े जाते हैं । क्योंकि अक्सर देखा गया है कि जब पशु दूध देना बंद कर देते हैं तो लोग उन्हें सड़कों पर छोड़ देते हैं जो भी किसी भी सूरत में सही नहीं है। 

उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे पशुओं को यदि वह नहीं पाल सकते हैं तो उन्हें गौ सदन पहुंचाएं ताकि गोवंश की रक्षा भी हो सके और हादसों से भी बचा जा सके। गौरतलब है कि दिसम्बर 2021 तक जिला सिरमौर को बेसहारा पशओं से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।  

जिसको लेकर डीसी सिरमौर ने बेसहारा छोड़े जाने वाले पशुओं पर कार्रवाई करने के लिए जहाँ नगर परिषद को जिम्मेवारी सौंपी हैं तो वहीं पुलिस विभाग को भी ऐसे पशु मालिकों के चालान काटने के आदेश जारी किए थे ।