बिहार में 48 घंटे के अंदर ही निगेटिव से पॉजिटिव हो गई नर्स, इस खुलासे ने उड़ाई नींद
महिला नर्स के मामले को देखते हुए कोई भी कोताही नहीं बरती जा रही है।
न्यूज़ एजेंसी - पटना 29-March-2020
बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है।
यहां के शरणम अस्पताल की एक नर्स की कोरोना को लेकर की गई जांच की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव मिली, जबकि इससे एक दिन पहले 27 मार्च को उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
बताते चलें कि उसने 20 मार्च को मुंगेर के युवक का आईसीयू में बीपी नापा था, जिसकी कोरोना को लेकर रिपोर्ट 22 मार्च को पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने अन्य स्टाफ के साथ ही इस नर्स को भी घर नहीं जाने दिया और उसे क्वारेंटाइन में रख दिया।
उसके घर में उसकी मां, दो छोटे भाई और दीदी का एक बेटा रहता है। उनकी भी कोरोना को लेकर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि नर्स पटना-गया स्टेट हाईवे पर स्थित बैरिया में रहती है और अस्पताल तक जाने के लिए दो बार ऑटो बदलती है।
इसी तरह घर लौटने के लिए भी वह दो बार ऑटो बदलती है। बताया जा रहा है कि वह 20 तारीख के बाद से अब तक कम से कम 100 से ज्यादा लोगों के संपर्क में आई होगी।
नर्स जिस अस्पताल में काम करती है, वहां के स्टाफ में काम करने वाले 44 अन्य लोगों का भी सैंपल लिया गया है।
उधर, कोरोना वायरस की वजह से मुंगेर के युवक की मौत के बाद उसका शव ले जाने वाले एंबुलेंस चालक और टेक्नीशियन की भी जांच की गई, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव मिली।
हालांकि, महिला नर्स के मामले को देखते हुए कोई भी कोताही नहीं बरती जा रही है।