बढ़ती तेल कीमतों पर कांग्रेस लाल ,पार्टी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बढ़ती तेल कीमतों पर कांग्रेस लाल ,पार्टी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-07-2020

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज कांग्रेस ने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना देकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर करीब 2 घंटे तक धरना दिया और उसके बाद तेल कीमतों में कटौती की मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव अजय सोलंकी ने बताया कि तेल की बढ़ती कीमतें चिंताजनक है और इसकी मार आम आदमी पर पड़ रही।

सोलंकी ने कहा कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में पेट्रोल महंगे दामों पर मिल रहा है क्योंकि सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है।

सोलंकी ने कहा कि कोरोना काल में आम आदमी मुसीबत से जूझ रहा है ऐसे में पेट्रोल डीजल की कीमतों को बढ़ाना उचित नहीं है उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार इसका विरोध करेगी।