भाजपा के तीन वर्ष पूरे होने पर पच्छाद में कार्यक्रम का आयोजन 

भाजपा के तीन वर्ष पूरे होने पर पच्छाद में कार्यक्रम का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - पच्छाद  27-12-2020

हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पच्छाद भाजपा ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस उपलक्ष्य में राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर के नेताओं ने विधायक रीना कश्यप सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया। 

पुराने बस अड्डे पर एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने नेताओं का सम्बोधन सुना । इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित करते हुए हिमाचल सरकार को तीन वर्ष पूरे होने पर मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर को बधाई दी। उन्होंने लोगों को किसान बिल के फायदे गिनाते हुए भ्रमित करने वाले लोगों से 

सावधान रहने को कहा । उन्होंने बताया कि कुछ लोग आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेक रहे हैं । केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोगों को संबोधित किया । 

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी पीटरहॉफ शिमला से उपस्थित जनता को संबोधित किया । मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभारी व्यक्त किया । 

वरिष्ठ भाजपा उन्होंने हिमाचल सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। राजगढ़ में इस अवसर पर विधायक रीना कश्यप, व्यापार मंडल प्रधान अरविंद ठाकुर, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष भानु चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्षा मीरा कश्यप, कार्यालय सचिव कपिल ठाकुर, नगर निकाय चुनावों के उम्मीदवारों सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  

इस अवसर पर मंडल भाजयुमो उपाध्यक्ष भानु चौधरी ने बताया कि आने वाले पंचायती निकाय चुनावों में भाजपा समर्थित उम्मीदवार भारी संख्या में जीत दर्ज करेंगे।  किसान बिलों के बारे में भ्रराम प्रचार करने वालों को करारा जवाब मिलेगा।