भराड़ी में कलशयात्रा के साथ मदभागवत कथा प्रारम्भ  

क्षेत्र मे सुख-शांति के लिए उपमंडलसंगड़ाह  की भराड़ी पंचायत के शिरगुल महाराज मंदिर प्रागण में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

भराड़ी में कलशयात्रा के साथ मदभागवत कथा प्रारम्भ  

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह   04-04-2022

क्षेत्र मे सुख-शांति के लिए उपमंडलसंगड़ाह  की भराड़ी पंचायत के शिरगुल महाराज मंदिर प्रागण में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है।

सोमवार को कलश यात्रा के साथ भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ हुआ और इस दौरान काफी संख्या में भक्तों ने भागवत पुराण को नमन किया। 

मंदिर कमेटी पदाधिकारियों ने कहा कि, विश्व शांति, आपदाओं से निजात व क्षेत्र की सुख स्मृद्वि की कामना के साथ इस धार्मिक आयोजन किया गया। व्यास गद्दी पर विराजमान आचार्य हरिदत्त शर्मा द्वारा यहां कथावाचन किया जा रहा है। 

भागवत सप्ताह के समापन पर 11 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। उधर उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे जारी श्रीमदभागवत कथा के तीसरे दिन व्यास आचार्य चैतन्य प्रकाश ने भगवान कृष्ण की लीलाओं का वृतांत रोचक ढंग से सुनाया।